ग्वालियर| यूजी और पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसिलिंग
के द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार 20 अगस्त से शुरू की जा रही है,
जो 31 अगस्त तक चलेगी।
सीएलसी द्वितीय चरण में वे छात्र भी रजिस्ट्रेशन
करा सकेंगे, जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। सीएलसी द्वितीय
चरण की प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम शनिवार की शाम को उच्च शिक्षा विभाग ने
घोषित कर दिया। कॉलेजों में खाली रह गईं सीटों की सूची 20 अगस्त को जारी की
जाएगी। 20 से 24 अगस्त तक छात्र आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 25
अगस्त तक दस्तावेज का सत्यापन कराया जा सकता है। 27 से 28 अगस्त तक छात्र
कॉलेज में पहुंचकर विषय समूह का विकल्प देंगे। 29 अगस्त को कॉलेजों में
प्रवेश सूची लगा दी जाएगी। 29 से 31 अगस्त तक छात्र कॉलेज में पहुंचकर फीस
की लिंक खुलवा कर कराकर ऑनलाइन फीस जमा करवाएंगे।
सेल्फ फाइनेंस कोर्सों में सीटें बढ़ेंगी
कॉलेजों में सेल्फ फाइनेंस कोर्सों में भी सीटें बढ़ाई जा सकेंगी।
आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग अजीत कुमार ने कहा है कि सेल्फ फाइनेंस कोर्स जो
जनभागीदारी फंड से चलाए जाते हैं, उनमें भी सीटें बढ़ाई जा सकती हैं।
कॉलेज के प्राचार्य अपने स्तर पर इन सीटों को आवश्यकता के अनुसार बढ़ा सकते
हैं। सामान्य परिस्थितियों में 10 प्रतिशत अौर छात्रों की संख्या ज्यादा
है तो सीटें 25 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती हैं। लेकिन इसके लिए कॉलेज में
पर्याप्त शैक्षणिक स्टाफ और कक्षाओं की व्यवस्था होना चाहिए।