बैतूल| संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा शीघ्र करवाने के लिए
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे राजेश सरियाम के समर्थन में मंगलवार जिले के
सैकडों छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने धरना स्थल पर
बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
सरियाम ने बताया 15 अगस्त से वृहद स्तर पर
जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। धरने पर बैठे छात्रों एवं
ग्रामीणों से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया शीघ्र
ही मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलेंगे। उन्होंने कहा
मैं शिक्षित बेरोजगारों के दर्द को समझता हूं एवं उनकी भावनाओं की कद्र
करता हूं। जल्द ही इन समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी। विधायक के आश्वासन
पर समस्त छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण ने विधायक का आभार व्यक्त किया।