दतिया | ग्राम गुलमऊ में रहने वाले एक युवक ने मंगलवार को जनसुनवाई में एक
आवेदन देकर जनशिक्षक पर अतिथि शिक्षक के पद पर 10 हजार रुपए मांगने की
शिकायत की है।
आवेदक अजय पुत्र वीरेंद्र सिंह दांगी ने आवेदन में बताया कि
उसने अतिथि शिक्षक के पद के लिए ग्राम मोहनपुर, पैंता और दुरसड़ा में 23
जुलाई को आवेदन दिया था। जिसमें उसका द्वितीय स्थान रहा। प्रथम स्थान पर
रहे आवेदक का चयन ग्राम दुरसड़ा डेरा में हो गया। जबकि द्वितीय स्थान पर रहे
अजय का चयन पैंता में होना था लेकिन जन शिक्षक द्वारा उससे 10 हजार रुपए
की मांग की जा रही है। मना करने पर जन शिक्षक ज्वाइनिंग नहीं दे रहे हैं।