सागर | सरकारी विद्यालयों में हो रही मुख्य अतिथि शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता एवं धांधली के
आरोप लगातार सामने प्रस्तुत हो रहे हैं इस प्रकार की 2 शिकायतें डीईओ के
पास पहुंची इनमें से एक मैं अनीता अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बंडा
ब्लाक की भड़राना हाई सेकंडरी विद्यालय में गलत प्रकार से भर्ती हो रही है |
आवेदक के हिसाब से मेरिट लिस्ट में उनका नंबर 6वें स्थान पर होने के पश्चात भी 13वें नंबर
कि आवेदक का नियम के विरुद्ध भी सिलेक्शन कर लिया गया है शिकायत करने वाले
के हिसाब से शासन की द्वारा चलाई गई गाइडलाइन के हिसाब से मुझको आमंत्रित
होना था परंतु इस प्रकार का कुछ भी कार्य नहीं हुआ विद्यालय के
प्रधानाध्यापक ने 13वें नंबर की आवेदन करने वाली नीता रोहितास को आमंत्रित कर लिया गया तथा उनसे शैक्षणिक कार्य भी शुरू करवा दिया गया है |
मैंने प्रधानाध्यापक से संपर्क करने की कोशिश की परंतु उन्होंने मेरे से बात करने से भी मना कर दिया मेरा स्कोर रैंक 152 है परंतु प्रधानाध्यापक ने महज 47 स्कोर रैंक वाली को भर्ती कर लिया इसकी अच्छी तरह से जांच होना जरूरी है बंडा बीईओ से संबंधित में भड़राना प्रधानाध्यापक को आदेश देते हुए कहा कि मुझे आमंत्रित करने के लिए कहा था परंतु उन्होंने बीईओ के आदेश नहीं माने शिकायत प्राप्त होने के पश्चात संज्ञान लेते हुए बीईओ ऑफिस के सतर्कता विभाग से पूरा रिकॉर्ड निकालने के लिए कहा गया |
इसके साथ ही शिकायत करने वाले को बताया
गया कि यदि उनके साथ कोई भी गलत हुआ हो तो उनको जरूर न्याय प्राप्त होगा |
बिना किसी कारण के नियम विरुद्ध किसी भी स्थान पर कोई नियुक्ति की गई होगी
तो उसको हटा दिया जाएगा |