Important Posts

Advertisement

ई-अटेंडेंस का विरोध शिक्षकों ने दी स्कूलों में तालाबंदी की चेतावनी

भास्कर संवाददाता | बैतूल शिक्षक व अध्यापकों ने रविवार को जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने एक दिवसीय उपवास कर एम-शिक्षा मित्र का विरोध करते हुए एप का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया।
इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों एवं अध्यापकों ने नारेबाजी कर रैली निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आदेश निरस्त करने की मांग की।

समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नारायण सिंह नगदे व आम अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार दो बार एप स्थगित करने की घोषणा करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा जबरन एप्प का उपयोग कराया जा रहा है जो अनैतिक है। संगठन के उमेश अमरूते व नेमीचंद मालवीय ने उपस्थित सभी शिक्षकों को संकल्प दिलाकर एप से ई-अटेंडेंस नहीं लगाने का संकल्प दिलाया तथा समय रहते शासन मांग को नहीं माने तो स्कूलों में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुभाष सिंह ठाकुर, शिवानंद तिवारी, ओमप्रकाश साहू, सोहनलाल राठौर, प्रेमलाल सुरजाए, लीलाधर नागले, हरीशंकर धुर्वे, पीआर पवार, एसके मरावी, ललित दीपके, आरके बाजपेयी, रवि अतुलकर सहित अन्य शिक्षकों उपस्थित थे।

UPTET news

Facebook