Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों की भर्ती तीसरी बार संशोधित, आज भी कर सकेंगे च्वाइस फिलिंग

सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक रखने के लिए चल रही प्रक्रिया भोपाल स्तर से तीसरी बार संशोधित हुई है। इसके चलते बुधवार को भी च्वाइस फिलिंग चलती रही। गुरुवार को भी बेरोजगारों के पास च्वाइस फिलिंग का मौका रहेगा। नए शेड्यूल के मुताबिक अब जिले भर के विभिन्न हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में खाली पदों के लिए आए आवेदनों के आधार पर स्कूल अपनी-अपनी मेरिट बनाएंगे। विद्यालयवार पेनल का जनरेशन अब 27 जुलाई को होगा।


28 जुलाई को पीटीए से अनुमोदन होते ही चयनित अभ्यर्थियों को सूचना भेजी जाएगी। अब 28 और 29 जुलाई को पैनल के मुताबिक आवेदकों से पूछा जाएगा कि वे ज्वाइन करने के लिए इच्छुक हैं कि नहीं। 30 जुलाई को जुलाई को चयनित अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग होगी। 31 जुलाई को संकुल प्राचार्य अपने-अपने यहां की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर देंगे। डीईओ संतोष शर्मा का कहना है कि पोर्टल पर जो गलत जानकारी दिख रही थी, वह सुधर गई है। इसी के आधार पर 26 जुलाई यानी गुरुवार को आवेदक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।

UPTET news

Facebook