Important Posts

Advertisement

प्रदेश में अगस्त से होगी 62 हजार शिक्षकों की भर्ती

प्रदेश में अगस्त से 62 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, सरकारी शिक्षकों को 15 अगस्त से जैकेट पहनकर पढ़ाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा एक लाख 22 हजार स्कूलों के छात्रों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए हाजिरी के दौरान वे यस सर/मैडम के बजाय जय हिंद बोलेंगे।

यह घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने 12वीं में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार के चेक वितरण के कार्यक्रम में कही। आयोजन शुक्रवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुआ। शाह ने कहा संभाग में 6350 छात्रों के खातों में राशि जमा की गई। उन्होंने कहा फीस रेग्युलेशन एक्ट का राजपत्र में प्रकाशन हो गया। ई-अटेंडेंस में छात्र सरकार का सहयोग करें। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, राजेश सोनकर और जिपं अध्यक्ष कविता पाटीदार भी मौजूद थीं।

आईटीई में 45 हजार बच्चों के लिए फिर लॉटरी- पालक संघ के अध्यक्ष अनुरोध जैन व पार्षद भूपेंद्र चौहान के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने शाह से कहा आरटीई में 45 हजार बच्चे पात्र होने के बाद भी इसलिए एडमिशन प्रक्रिया से बाहर हो गए कि उनके द्वारा चयनित स्कूलों में सीटें नहीं थीं। इस पर मंत्री ने जॉइंट डायरेक्टर जेके शर्मा को लाॅटरी दूसरे राउंड के लिए खोलने को कहा। सुभाष यादव, रामपाल यादव, दीपेश चौहान अादि मौजूद थे।

कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर खुशियों का इजहार किया। दरअसल, अपने लाइव भाषण में सीएम ने उन्हें ऐसा करने का आह्वान किया था। फोटो : ओपी सोनी

कार्यक्रम छात्रों का और उन्हें ही होना पड़ा परेशान

जिस हॉल में कार्यक्रम हुआ, उसकी क्षमता 3500 लोगों की थी, उसमें 4500 छात्र-छात्राएं, शिक्षक-पालक बैठ गए थे। 500 से ज्यादा छात्र कार्यक्रम खत्म होने तक बारिश में भीगते रहे।

सभी कुर्सियां भर गईं तो अफसरों ने शिक्षक और छात्रों को फर्श पर पड़े गलीचे पर ही बैठने का कह दिया। ऐसे में लगभग 200 से ज्यादा छात्र मंच के नजदीक जमीन और इतने ही छात्र व शिक्षक कॉरिडोर में ही बैठे रहे।

मुख्यमंत्री का लाइव भाषण स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था, तब मंच पर बैठे अतिथियाें ने स्क्रीन की तरफ पीठ कर रखी थी। इससे मंच के सामने बैठे छात्रों को सीएम ठीक से नहीं दिखे।

केजरीवाल की बात कर मुंह खराब नहीं करना चाहता

पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मप्र की शिक्षा प्रणाली को खराब बताया था। इस पर शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं केजरीवाल की बात कर अपना मुंह खराब नहीं करना चाहता।

UPTET news

Facebook