Important Posts

Advertisement

ई-अटेंडेंस व्यवस्था के विरोध में शिक्षकों नेे सीएम के नाम बीईओ को दिया ज्ञापन

ब्यावरा| एम शिक्षा मित्र एफ से ई उपस्थिति बंद कराने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, अध्यापक संविदा शिक्षक संघ, अध्यापक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर ई उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर बना जा रहे दबाव को कम करने की मांग की है।
प्रदेश संगठन मंत्री रामचरण वर्मा,गिरिराज गुप्ता, अजय मीना, मुकेश भारती, नागेंद्र सिंह गुर्जर, बापू सुमन सहित अन्य शिक्षकों ने कि 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास से स्कूल शिक्षा विभाग को एम शिक्षा मित्र ई उपस्थिति एप व्यवस्था को बंद करने लिए आदेश दिया था और कहा गया था कि मेरे रहते शिक्षा विभाग में अपमान जनक व्यवस्था लागू नहीं होगी। इसके बावजूद विभाग के आला अधिकारी ई उपस्थिति को लेकर शिक्षकों पर दबाव बना रहे है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। इसके साथ ही शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा है। जिससे शिक्षक गुणवत्ता पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे है। शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य बंद करने व ई उपस्थिति की व्यवस्था को खत्म करने की मांग को लेकर गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बीईओ को ज्ञापन दिया।

UPTET news

Facebook