Important Posts

Advertisement

नाराजगी... अतिथि शिक्षकों ने लिया निर्णय, मांगें पूरी न होने तक प्रदेश सरकार का करेंगे विरोध

जामनेर|अतिथि शिक्षक संघ ने आयुक्त लोक शिक्षण मप्र भोपाल को अपनी मांगों को लेकर 1 फरवरी से अवकाश पर जाने की सूचना का ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इसके पूर्व मधुसूदनगढ़ में हुई बैठक में अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का प्रस्ताव पारित किया था।
अतिथि शिक्षकों ने सरकार के समक्ष मांग रखी हैं कि जब तक सरकार अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं करती तब तक अतिथि शिक्षक हर स्तर पर विरोध करेंगे। अतिथि शिक्षक संघ जामनेर संकुल ने ज्ञापन में कहा है कि बार-बार मांग किए जाने पर शासन द्वारा उनकी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। प्रदेश के मुखिया स्वयं यह कह चुके है कि शिक्षा विभाग में सब शिक्षक होंगे तो हमें भी नियमित किया जाए। ज्ञात हो कि विगत 10 वर्षों से अतिथि शिक्षक न्यूनतम वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहे है। दस वर्ष में सरकार ने एक बार भी वेतन वृद्धि नहीं दी।

UPTET news

Facebook