भास्कर संवाददाता| जावर
शुक्रवार को मप्र अतिथि शिक्षक संघ इकाई जावर के बैनर तले नियमितिकरण
की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश संघ के
आह्वान पर जावर संकुल केंद्र पर एकत्रित होकर नारेबाजी की।
अतिथि शिक्षक संघ के जावर ब्लाक अध्यक्ष गजराज गुर्जर ने बताया कि
सरकार पिछले 10 वर्षों से अल्प वेतन पर कार्य कराकर शोषण कर रही है। सरकार
के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन आश्वासन
के अलावा कुछ नहीं मिला। प्रदेश सरकार अल्प वेतन भुगतान कर अतिथि शिक्षकों
के साथ छलावा कर रही है। अपनी तीन सूत्रीय मांग में गुरुजियों की तरह
विभागीय पात्रता, परीक्षा लेकर वर्गवार संविदा नियुक्ति प्रदान की जाएं,
वेतन वृद्धि की जाएं, वर्तमान में प्रचलित ऑन लाईन भर्ती प्रक्रिया पर रोक
लगाई जाएं। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगों को सरकार द्वारा
नहीं माना गया तो प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी जवाबदारी
शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जावर, कुरावर व मेहतवाड़ा संकुल के अतिथि
शिक्षकों में गजराज गुजर, दिनेश मालवीय, कमलेश खत्री, चेतन सिंह ठाकुर,
जावेद खान, चेतन बागवान, सागर ठाकुर, कन्हैया लाल, जयंत गुप्ता, राजेंद्र
सिंह ठाकुर, हरीश परमार, मनोहा प्रजापति, अनीता सेंधव आदि मौजूद थे।