उज्जैन | शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर की राशि का भुगतान नहीं होने
से नाराज मप्र शिक्षक संघ एवं राज्य कर्मचारी संघ का संयुक्त प्रतिनिधि
मंडल शुक्रवार दोपहर प्रभारी संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा
अधिकारी संजय
गोयल से मिला। पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि जिले के अधिकांश विकासखंडों
में एरियर की राशि का भुगतान किया जा चुका है लेकिन घट्टिया ब्लॉक में
राशि का भुगतान नहीं हो सका है। बीईओ दाताराम गंगेरिया पर भी बिल प्रस्तुत
करने में देरी सहित अन्य आरोप लगाए। डीईओ गोयल ने जल्द भुगतान का आश्वासन
दिया। इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोहर गिरी, मप्र शिक्षक संघ
के जिला सचिव जगदीचंद्र केलवा, संघ के घट्टिया तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश
दुबे, जिला उपाध्यक्ष सीके पटेल, राज्य कर्मचारी संघ के नवीन चौहान, राजीव
सेंगर, चंद्रभान सिंह यादव, भगवान सिंह गुजराती आदि उपस्थित थे।