रनेह|नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने शालाओं का किया
बहिष्कार कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संकुल केंद्र रनेह
के साथ ही मिडिल, हाईस्कूल बंधा एवं रनेह के अतिथि शिक्षकों ने अपनी-अपनी
संस्था के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य को सामूहिक रूप से हो रही
प्रदेशव्यापी हड़ताल मे अपनी
भागीदारी निभाने ज्ञापन सौंपा। साथ ही पूर्ण
रूप से शाला जाने का बहिष्कार किया। रनेह आए अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक
अध्यक्ष प्रवीण पाठक, उपाध्यक्ष बृजेश प्यासी, जयसिंह सोलंकी, शाकिर खान,
मनीष तिवारी, अजय नेमा को इस बात से अस्वस्त किया कि हम समस्त अतिथि
शिक्षक, संघ के द्वारा चलाई जा रही सरकार के विरोध की मुहिम में अपनी
संपूर्ण भागीदारी निभाएंगे।