Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन 24 और 25 को भोपाल में

भास्कर संवाददाता | सरदारपुर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के आह्नान पर चल रही अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत अतिथि शिक्षक 24 व 25 फरवरी को भोपाल में घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन कर प्रदर्शन करेंगे।
सरदारपुर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि 10 वर्षों नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। उनकी ना तो वेतनवृद्धि की गई है और ना नियमितिकरण किया गया है। कोई भी सरकार 1 लाख 25 हजार अतिथि शिक्षकों को नजर अंदाज कर सत्ता प्राप्त नहीं कर सकती। प्रदेश के 51 जिलों के समस्त अतिथि शिक्षक आंदोलन में शामिल होंगे। अनुराग डोडियार, धर्मेंद्र राठौर, अशोक पुरोहित, सुनील परमार परमार, प्रकाश मोलवा, गोवर्धन प्रजापत, दीपमाला अग्निहोत्री, सुमित्रा पाटीदार, सुनीता परमार ने आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।

UPTET news

Facebook