आमला|अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर
प्रदर्शन किया। वे नगर की सड़कों पर घूमे। नायब तहसीलदार राकेशसिंह को
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नियमितिकरण की मांग रखी।
अतिथि शिक्षक
संघ के अध्यक्ष राजेश ठाकरे और शिव छेरकी ने 22 फरवरी में रैली में बैतूल
पहुंचने का आग्रह किया।