Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने ऊर्जा मंत्री जैन से कहा गुरुजी की तरह विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करें

भास्कर संवाददाता | उज्जैन

गुरुजी की तरह हमारी भी विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करें। यह मांग मंगलवार को ऊर्जा मंत्री पारस जैन से अतिथि शिक्षकों ने की। जिलाध्यक्ष टीना पाटीदार के अनुसार अतिथि शिक्षक संगठन समिति की अगुवाई में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक उनसे मुलाकात करने गए थे।


प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किए थे। वे दस साल से सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें 100-150 रुपए प्रतिदिन मिलते हैं। कई वर्ष से धरना-प्रदर्शन भी कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। सरकार ने घोषणाएं करने के बाद भी अमल नहीं किया। उनका कहना है कि ऊर्जा मंत्री ने उनकी बात संबंधित विभाग तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।

UPTET news

Facebook