Important Posts

Advertisement

शिक्षा समिति अध्यक्ष के निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षक

मंडला। कुछ सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक शैक्षणिक कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं। अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जाने वाले समय-समय में निरीक्षण के दौरान यह सच्चाई उजागर हो रही है।
शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने विकासखंड मोहगांव के मिडिल स्कूल सालीवाडा, मिडिल एवं प्राइमरी स्कूल इंद्रा का आकस्मिक निरीक्षण किया तो यहां स्कूलों में छात्र-छात्राएं तो मिले लेकिन अधिकांश शिक्षक रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा नदारद मिले। श्री मिश्रा ने इन शिक्षकों को सहायक आयुक्त द्वारा नोटिस दिए जाने की बात कही है।
स्कूल छोड़ शिक्षक गए बैंक
श्री मिश्रा सबसे पहले मिडिल स्कूल सालीवाड़ा पहुंचे यहां मिडिल स्कूल सालीवाड़ा प्रधानाध्यापक बीएस मरावी उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर स्कूल से अनुपस्थित मिले। इसी स्कूल के अध्यापक अनसार खान द्वारा प्रस्तुत अवकाश आवेदन पत्र प्राप्त करके भी विधिवत स्वीकृत नहीं किया और न ही अवकाश दर्ज किया। अध्यापिका श्रीमती चन्द्रावती द्वारा भी 28 जनवरी एवं 30 जनवरी के अस्वीकृत आवेदन पत्र संस्था में पाए गए। मिडिल स्कूल इंद्रा के प्रधानाध्यापक राय भगत नेताम भी उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर बैंक जाना कहकर गायब मिले। प्राइमरी स्कूल इंद्रा के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र अग्रवाल रजिस्टर में हस्ताक्षर कर बैंक जाना कहकर अनुपस्थित मिले।
कार्रवाई के निर्देश
समिति अध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने बीआरसी मोहगांव दीपक कछवाहा को निर्देश देकर उक्त शिक्षकों को तीन दिवस के अंदर सहायक आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश देकर संकुल प्राचार्य, सिंगारपुर एवं बीईओ मोहगांव को संबंधितों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
समिति अध्यक्ष ने लगाई क्लास
अध्यक्ष शिक्षा समिति द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मोहगांव एवं मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ जेईई मेन्स एवं पीईटी नीट की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जरूरी टिप्स एवं संदर्भित पुस्तकों के अध्ययन की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बीआरसी मोहगांव दीपक कछवाहा एवं जनपद शिक्षा समिति अध्यक्ष रूपेन्द्र खडगरे को भी समय-समय पर स्कूलों में उपस्थित होकर उक्त तैयारियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
1एमडीएल 12 मंडला। स्कूल का निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी-जनप्रतिनिधि 

UPTET news

Facebook