Important Posts

Advertisement

शासन से नहीं मिला पैसा, शिक्षकों ने चंदा कर मनाया आनंद उत्सव

बरहटा। (नरसिंहपुर) प्राइमरी व मिडिल स्कूल में आयोजित शिक्षक संवाद कार्यक्रम के लिए शासन से समय पर पैसा नहीं आ सका। जिससे शिक्षकों को ही चंदा कर आयोजन करना पड़ा। आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत संकुल केंद्र के 27 प्राइमरी व 11 मिडिल स्कूलों को 2700-2700 रुपए की राशि मिलना है।

अपने स्तर पर करें प्रबंध
स्कूलों में हर माह के आखिरी सप्ताह में तीन दिवसीय शिक्षक संवाद कार्यक्रम होता है। जनशिक्षक दीपक दुबे ने बताया कि संकुल केंद्र में यह आयोजन चल रहे है। प्रधानपाठकों से कहा गया है कि अभी राशि नहीं आई है इसलिए वह अपने स्तर पर राशि का प्रबंध कर छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार की व्यवस्था करें, खेल व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम करें।
जेब का लगाया पैसा
मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक जगदीश ठाकुर, कैलाश पटैल कठौतिया, तुलसीराम ठाकुर गाडरवाराखेड़ा, जमनाप्रसाद सिवनीबंधा, संजय गुप्ता, आशीष जैन, धमेंद्र गुप्ता दौन, घनश्याम ठाकुर बरहटा, ललिताप्रसाद ठाकुर, सपना ठाकुर रीछा, अर्चना कोष्ठा मिडिल स्कूल अंधयारी ने बताया कि हम लोगों ने जेब का पैसा खर्च करके आनंद उत्सव मनाया है। शासन से अभी तक उन्हें राशि नहीं मिली है। 

UPTET news

Facebook