Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों का पूर्व विधायक ने किया समर्थन, मांगों को बताया सही

नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों की हड़ताल 10वें दिन शुक्रवार को भी चली। मांग को लेकर धरने पर बैठे अतिथियों से मिलने कांग्रेस की पूर्व विधायक चंद्रभागा किराड़े बीईओ कार्यालय धरनास्थल पहुंची। उन्होंने अतिथि शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया।


स दौरान अतिथि शिक्षकों ने मांगों का ज्ञापन पूर्व विधायक को दिया।

ज्ञापन लेकर किराड़े ने अतिथि शिक्षकों से कहा सरकार आश्वसन देती है पर उन्हें पूरा नहीं करती इसलिए प्रदेशभर में सरकार का विरोध दिख रहा है। आप लोगों की मांगें जायज हैं। मैं इनका समर्थन करती हूं। इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र सोनिस, मंजुला वसावे, कविता वसावे, ललिता भंडारी, छगन गोवल, रेयव बरड़े, विजय सोलंकी, अनिल खेड़कर, कृष्णा चौधरी, राकेश वास्कले, दीपक चंदात्रे, पंकज माली, चेतन चंद्रात्रे, सुनील शिंदे, शैलेष मोरे, संदीप जैन सहित अन्य अतिथि शिक्षक थे। 

UPTET news

Facebook