Important Posts

Advertisement

पांचवीं के बच्चे नहीं लिख पाए नाम, तो चार शिक्षक को किया सस्पेंड

अशोकनगर. ग्राम टकनेरी के प्राइमरी स्कूल में पांचवीं के बच्चे अपना नाम तक नहीं लिख पाए। शिक्षा की गुणवत्ता को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर डीईओ आरएस निम ने चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं रांवसर में जिपं सीईओ ने सात शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने टकनेरी स्कूल पहुंचकर बच्चों से बारह खड़ी सुनी और बच्चों से उनके नाम लिखवाए। वहां कई बच्चे न तो बारह खड़ी सुना पाए और न ही अपना नाम लिख पाए। कलेक्टर ने शाला प्रभारी को फटकार लगाई। इसके बाद बच्चों का हाथ पकड़कर नाम लिखवाया। कलेक्टर ने कहा कि आप 25-25 हजार रुपए तनख्वाह लेते हो और ये हालत है। इसके अलावा कक्षों में टेबलों के बीच जगह न होने पर भी कलेक्टर ने नाराजगी जताई। बेंचों को वहां से हटवाने और छोटे बच्चों को जमीन पर उनके साथ बैठकर पढ़ाने के निर्देश दिए। अध्यापन कार्य में कोई रुचि न लिए जाने पर शाला प्रभारी राधा श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक रेखा मुदगिल, क्षमा बोहरे और वर्षा राय को निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित की है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र रहेगा।

UPTET news

Facebook