Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षक अधिकार के लिए मांगेगे भीख, सौंपेंगे ज्ञापन

छिंदवाड़ा . विभागीय पात्रता के आधार पर नियमितीकरण की मांग को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ का आंदोलन दूसरे दिन बुधवार को भी जेल बगीचा परिसर छिंदवाड़ा में जारी रहा। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा भजन-कीर्तन के माध्यम से शासन को सद्बुद्धि दिए जाने की कामना की।
जिलाध्यक्ष संतोष कहार ने बताया कि प्रदर्शन के तीसरे और अंतिम दिन रैली निकालकर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अध्यक्ष कहार ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10.30 बजे जिलेभर से अतिथि शिक्षक एकत्रित होंगे, जहां वरिष्ठजन संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से रैली निकाली जाएगी। अध्यक्ष कहार ने बताया कि संगठन द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, पैदल मार्च, तिरंगा यात्रा तथा मुंडन कार्यक्रम सहित कई तरह से विरोध जताया गया।



इसके बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा हर बार महज आश्वासन दिया गया। प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी समय में पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी योगेश चौरसिया, हरिराम सूर्यवंशी, राम वर्मा, उमाशंकर नागवंशी, कन्हैया पवार, सुनील विश्वकर्मा, उपेंद्र शर्मा, रागिनी कश्यप, दीपिका साहू, कीर्ति सोनी, सीके घोरके, केसव सोनी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

UPTET news

Facebook