Important Posts

Advertisement

शिकायत के बाद भी संविदा शाला शिक्षकों की नहीं हुई क्रमोन्नति

दतिया| संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की क्रमोन्नति की जाने को लेकर शिक्षकों ने जिला पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक पूरन प्रसाद शर्मा, भूपेंद्र सिंह, अवधेश सिंह भदौरिया सहित अन्य शिक्षकों ने बताया
कि मेहगांव विकासखंड में वर्ष 2001 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक तीन की क्रमोन्नति का आदेश 18 नवंबर को जारी किया गया था, लेकिन 25 नवंबर को जिला पंचायत अधिकारी द्वारा इस आदेश निरस्त कर दिया गया। जबकि इस संबंध में 10 जनवरी 2017 को जिला पंचायत अधिकारी से शिकायत भी की जा चुकी है। इसके बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। जिसके कारण हम लोगों को आर्थिक रूप से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

UPTET news

Facebook