Important Posts

Advertisement

सीएम के सामने शिक्षकों ने मुर्गा बनकर जताया विरोध

हरदा. गुरुजी की तर्ज पर अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग को लेकर शहर के बलराम चौक पर चल रहा अतिथि शिक्षकों का अनिश्चिकालीन आंदोलन बुधवार को 16 वें दिन भी जारी रहा।
शिक्षकों ने कुर्सी पर एक शिक्षक को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का मुखौटा लगाकर उसके सामने मुर्गा बनकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सादिक खान ने बताया कि सरकार उनकी मांग को नजरअंदाज कर रही है। जब तक उनकी मांगों को सरकार नहीं मानेगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षकों का प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, दैनिक वेतन भोगी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामशंकर बुनकर तथा रुंदलाय की सरपंच कृष्णाबाई ने धरना स्थल पर आकर धरने को समर्थन दिया। इधर, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मानने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

UPTET news

Facebook