होशंगाबाद| जिले के 16 संविदा शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन
किया गया है। संविदा शिक्षकों के संविलियन पर अध्यापक संघर्ष समिति के
सदस्य राममोहन रघुवंशी, तरवर सिंह पटेल, मधु हुरमाड़े, उमेश ठाकुर ने खुशी
जताई है। संविदा शिक्षक कई दिनों से अध्यापक संवर्ग में शामिल होने की मांग
कर रहे थे।