Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने सडक़ों पर लगाई झाडू़

हरदा. प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध संविदा शिक्षकों का आंदोलन शहर के बलराम चौक पर चल रहा है। प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी के तहत गुरुवार को शिक्षकों ने नेहरु स्टेडियम के पास स्थित सब्जी मंडी में झाडू़ लगाई और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष सादिक खान ने बताया कि सरकार से गुरुजी की तर्ज पर अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की गई थी। जिस पर उन्होंने पिछले उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक शिक्षकों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके कारण पूरे प्रदेश के शिक्षकों द्वारा कलमबंद बेमियादी हड़ताल की जा रही है, जिससे स्कूलों में पढ़ाई चौपट हो गई है। उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षकों ने आर-पार की लड़ाई का मन बन लिया है।

UPTET news

Facebook