Important Posts

Advertisement

पेपर खुलने से पहले सील हो जाएंगे मोबाइल, पकड़े गए तो कार्रवाई

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं के दौरान पेपर खुलने से पहले सभी केन्द्रों में परीक्षा कराने में तैनात स्टॉफ के मोबाइल को इकट्ठा कर सीलबंद कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के केन्द्राध्यक्ष, उप केंद्राध्यक्ष सहित कोई भी शिक्षक परीक्षा के दौरान मोबाइल नहीं रख पाएगा। पहली बार यह व्यवस्था की जा रही है।


इस संबंध में बुधवार को परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एमएलबी स्कूल में आयोजित प्राचार्यों एवं केंद्राध्यक्षों की बैठक में निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी आरएन शुक्ला ने बताया कि सभी स्टॉफ के मोबाइल को जमा कराने के बाद आलमारी में सील बंद किया जाएगा। इस बात का सर्टिफिकेट परीक्षा केन्द्र द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल को दिया जाएगा। परीक्षाओं के दिशा-निर्देशों की जानकारी समन्वयक प्राचार्य ट्रेनिंग द्वारा दी गई। उल्लेखनीय है कि इस साल माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं आगामी 1 से 27 मार्च तक होंगी। इसके लिए जिले में 116 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं।

एमएलबी स्कूल में परीक्षा सामग्री लेकर उसे व्यवस्थित जमाते शिक्षक। एमएलबी स्कूल में परीक्षा सामग्री वितरण के पूर्व डीईओ द्वारा बताई गई बातों को नोट करते शिक्षक।

10 मिनट पहले मिलेगी कॉपी

बैठक के दौरान बताया गया कि परीक्षा दे रहे छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले कॉपियों का वितरण कर दिया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राएं अपनी जानकारियों को पेपर में भर सकें। इसके साथ ही निर्धारित समय से पांच मिनट पूर्व पेपरों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में परीक्षा संबंधी अन्य निर्देशों की भी जानकारियां दी गईं।

6 केंद्र संवेदनशील और 7 अति संवेदनशील

डीईओ ने बताया कि जिले में 6 केंद्र संवेदनशील हैं। जबकि 7 अतिसंवेदनशील। इन केंद्रों पर एक-चार की गार्ड तैनात रहेगी। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी पूरे समय केंद्र पर मौजूद रहेगा। जिला प्रशासन के माध्यम से पुलिस थानों में परीक्षा सामग्री रखवा दी गई है। कलेक्टर के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ही पेपर निकाले जाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष के अलावा एक-एक बाह्य और स्कूल का सहायक केंद्राध्यक्ष भी रहेगा। उड़न दस्ते का गठन भी किया जाना है। अलग-अलग स्तर के उड़न दस्ते बनेंगे। 

UPTET news

Facebook