Important Posts

Advertisement

न शिक्षकों को ज्वाइन करवाया और न दोषियों से वसूली पेनल्टी

इंदौर डीबी स्टार शिक्षकों का वेतन भी वहीं से निकल रहा है, जबकि डीईओ ने आदेश की प्रति इंदौर से भोपाल तक 12 प्रमुख जिम्मेदारों को सूचनार्थ भेजी है। इधर, इंदौर के मॉडल स्कूल दूसरे जिलों से प्रतिनियुक्ति पर आए छह शिक्षकों को भी तबादला होने के बाद रिलीव नहीं किया गया है।
इसके पीछे प्रमुख वजह यही बताई जा रही है कि जब तक नए शिक्षक यहां नहीं आ जाते तब तक पुरानों को रिलीव नहीं किया जा सकता।

कोर्ट से शिक्षकों को नहीं राहत

डीईओ के आदेश के बाद मात्र तीन शिक्षकों ने मॉडल स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करवाई है। कुछ शिक्षक इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में भी गए लेकिन वहां उन्हें राहत नहीं मिली। उलटे कोर्ट ने आदेश दिया कि शिक्षक तुरंत मॉडल स्कूलों में उपस्थिति दर्ज कराएं। साथ ही कोर्ट ने नई संस्था में आमद नहीं देने वाले शिक्षकों पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। शिक्षकों की ज्वाइनिंग कराने के साथ ही उनसे जुर्माना राशि वसूलने का जिम्मा डीईओ को सौंपा गया। कोर्ट के आदेश के 11 महीने बाद भी डीईओ ने न तो शिक्षकों को मॉडल स्कूल में ज्वाइन करवाया और न ही उनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की।

शिक्षकों को मॉडल स्कूल भेजेंगे, पेनल्टी भी वसूलेंगे

कोर्ट के आदेश का पालन करवाएंगे

मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर शासन और कोर्ट के आदेश का पालन करवाया जाएगा। डीईओ को कार्रवाई करना चाहिए थी। अब तक आदेश पर अमल क्यों नहीं हुआ, इस बारे में डीईओ से बात करेंगे।  ओएल मंडलोई, जेडी, इंदौर संभाग

जांच जारी, कार्रवाई के लिए लिखेंगे

जेडी ने मुझे मॉडल स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर जांच सौंपी है। अभी आधी जांच हुई है, जिसमें यह सामने आया है कि शिक्षकों ने मॉडल स्कूलों में आमद नहीं दी है। ऐसे सभी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखेंगे। रही बात दूसरे जिलों के शिक्षकों की तो उनको कार्यमुक्त कर दिया है।  एसएस कौशल, प्राचार्य, डाइट

छह शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया

यह सही है कि दूसरे जिलों से प्रतिनियुक्ति पर आए छह शिक्षकों को अभी कार्यमुक्त नहीं किया है। शासन के आदेश हैं कि जैसे-जैसे नए शिक्षक आते जाएं इन्हें रिलीव करते जाएं। चूंकि अभी तक किसी शिक्षक ने आमद नहीं दी है तो हमने किसी को कार्यमुक्त नहीं किया है।  अनिता रस्तोगी, प्राचार्य, मॉडल स्कूल, इंदौर 

UPTET news

Facebook