Important Posts

Advertisement

कोर्ट का आदेश भी नहीं मानते डीईओ

इंदौर डीबी स्टार मॉडल स्कूलों के बेहतर संचालन के लिए प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने मंत्री की अनुशंसा के बाद 22 अक्टूबर 2015 को अहम सर्कुलर जारी किया था।

इसके मुताबिक मॉडल स्कूलों में व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापकों के रिक्त पद तुरंत यथासंभव भरे जाना थे। इसके बाद सभी जिलों के डीईओ ने मॉडल स्कूलों के लिए शिक्षकों का तबादला कर दिया था। इंदौर में भी डीईओ अनुराग जायसवाल ने 2 फरवरी 2016 को विभिन्न स्कूलों के 17 शिक्षकों के तबादले किए। ट्रांसफर आदेश निकालने के बाद डीईओ चैन की नींद सो गए। उन्होंने यह जानने की कोशिश नहीं की कि आदेश का पालन हुआ है या नहीं। आदेश जारी होने के 11 माह बाद भी अधिकांश शिक्षक मूल संस्था में ही डटे हुए हैं। 

UPTET news

Facebook