Important Posts

Advertisement

कलेक्टर को 102 आवेदकों ने सुनाई अपनी व्यथा

उमरिया, 06 सितम्बर । संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा की जा रही जनसुनवाई के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, उसी का परिणाम है कि जिले के दूर दराज से ग्रामीण अपनी समस्याओ को लेकर आते हैं और उनका निराकरण भी समय पर होता है।
कलेक्टर श्री सिंह नागरिकों की एक एक समस्याओं को मानवीय संवेदनाओ के साथ सुनते हैं और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से उनका निराकरण भी कराते हैं।जनसुनवाई के दिन प्रात: 10.30 बजे से ही नागरिक खिडक़ी पर लग जाते है जिन्हें टोकन दिया जाता है और एक एक करके कलेक्टर से अपनी फरियाद मुंह अक्षरी तो बताते ही है वहीं लिखित मे भी समस्यायें देते है। आवेदकों को कम्प्यूटराईज पावती भी तत्काल प्रदान की जाती है जिसमें निराकृत अधिकारी का पदनाम अंकित रहता है।मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में 102 आवेदकों ने अपनी समस्यायें बताई जिसमें इंदिरा आवास की किस्तों का प्रदाय कराने भूमि विवाद अभिलेखा गार से नकल प्रदाय कराने, अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति, मध्यान्ह भोजन का सही वितरण कराना आदि शामिल है।जनसुनवाई में बरबसपुर पाली निवासी अर्जुन कुमार महरा ने शिकायत की है कि सरस्वती इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर ने गलत जानकारी देकर बीई में प्रवेश दिलाने के नाम पर 3 हजार रू., कक्षा 10 एवं 12 वीं के मूल अंक सूची, जाति प्रमाण पत्र ले लिया गया है।
प्रवेश नही लेने पर वापस नही किया जा रहा है। जिसे दिलाने की मांग की है,लक्ष्मी मिश्रा भरेवा एवं दमोय की उनकी सहेली ने अतिथि शिक्षक में भर्ती नही किए जाने, जमुनिहा निवासी सुनील सिंह ने बांस के पेड़ उखड़वाये जाने, चंदिया निवासी मिठाई लाल जमीन का कब्जा हटवाने, सलैया निवासी प्रेमलाल अवैध कब्जा हटवाने, राम कृष्ण पासी सूखा पाली ने आम रास्ता खुलवाने, महरोई निवासी गंगा बाई राठौर ने विधवा पेंशन भुगतान कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook