| जबलपुर हाईकोर्ट ने शिक्षकों को हड़ताल खत्म कर तत्काल काम पर वापस लौटने के आदेश दिए हैं।हड़ताल वापस नहीं लेने पर हाईकोर्ट ने सरकार को हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। |
|
| उधर स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने हाईकोर्ट के निर्देश का स्वागत किया है। उनके मुताबिक उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन ही करने पर हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करने को तैयार है। |
| गौरतलब है कि अपनी कई मांगों को लेकर सरकारी स्कूलों के अध्यापक और संविदा शिक्षक 13 सितंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर हैं। शिक्षकों की हड़ताल की वजह से स्कूलों में पढ़ाई ठप हो गई है। लिहाजा शिक्षकों की इस हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट के वकील पुष्पेंद्र यादव की ओर से एक याचिका दायर की गई थी। |