भोपाल। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह
परिहार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग की है कि शिक्षक
भर्ती करने से पहले अतिथि शिक्षकों को नियमित करें। विगत तेरह वर्ष से बहुत
ही अल्प मानदेय पर सेवाएं देने वाले अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय हो
गया है।
अतिथि शिक्षकों को तेरह वर्ष शासकीय विद्यालयों में कार्य करने के बाद भी
शिक्षक भर्ती में बोनस अंक नहीं देना घोर अन्याय है। पच्चीस प्रतिशत आरक्षण
देने से अतिथि शिक्षकों को कोई लाभ नहीं है। आरक्षण की वजह से हजारों
अतिथि शिक्षक मेरिट में होने के बाद भी बाहर हो गए हैं।
कोर्ट में याचिका लगाकर स्टे लेंगे
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर राय और प्रदेश
उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने बताया है कि संगठन शीघ्र शिक्षक भर्ती पर स्टे
लगवाएगा।
महाराज और शिवराज से सुरक्षित भविष्य की आस
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी पी डी खेरवार,अनीता हरचंदानी,रविशंकर दहायत ,
इंद्रपाल पटेल, दिलावर हसन ने बताया है कि हमें महाराज ज्योतिरादित्य
सिंधिया जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी पर पूरा भरोसा है। उप
चुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करेंगे।