Important Posts

Advertisement

आर्थिक संकट से जूझ रहे अतिथि शिक्षक, जनवरी माह से नहीं मिला वेतन

सीहोर। शहर के सुभाष संकु ल कें द्र के अतिथि शिक्षकों को जनवरी से अप्रैल 2020 का मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। लॉकडाउन के समय में इन्हें तंगी के हार में जीवन यापन करना पड़ा। जिसकी शिकायत कई बाद अतिथि शिक्षकों ने की, लेकि न उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ।
शहर अनलॉक हो गया पर अतिथि शिक्षक अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए। वो परिवार के पालन पोषण के लिए सामान खरीदना चाहते हैं। पर उनके पास रुपये ही नहीं हैं। परेशान अतिथि शिक्षक इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकि न संकु ल के स्टॉफ के आगे जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन भी बेबस हैं। वे संकु ल के अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं दिला पा रहे हैं।
कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में मानवता की रक्षा के लिए समस्त नियोक्ताओं से कहा है कि यथासंभव कि सी भी कर्मचारी का वेतन लॉकडाउन के चलते न काटा जावे, लेकि न पीएम के इस आग्रह का सरकारी कर्मचारियों पर ही असर नहीं हुआ। सरकारी कर्मचारी-अधिकारी अपने अधिनस्त कर्मचारियों को ही वेतन नहीं दे रहे है। संकु ल के करीब 40 अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से वो और उनका परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। अतिथि शिक्षक गौरव राठौर और आशीष शर्मा ने बताया कि संकु ल कें द्र इस तरह की मनमानी बार-बार करता है। जिले भर में सभी अतिथि शिक्षकों को वेतन मिल जाता है, लेकि न सुभाष संकु ल पर हर बार इस तरह की लापरवाही बरती जाती है। जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ता है। साथ ही सुभाष संकु ल ने अभी तक अतिथि शिक्षकों को अब तक बीते साल का एक माह का वेतन नहीं दिया है। वहीं इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन ने कहा कि वो संकु ल को अतिथि शिक्षकों का वेतन देने के लिए निर्देशित करेंगे। 

UPTET news

Facebook