Important Posts

Advertisement

अनुदान प्राप्त विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ ने डीईओ को दिया ज्ञापन

देवास। अनुदान प्राप्त विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ ने अनुदान प्राप्त शिक्षक, कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निराकरण केे लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पांचवे वेतनमान के एरियर की 50 प्रतिशत राशि जिसका भुगतान सर्वोच्च न्यायालय के प्रकरण के तहत एक अक्टूबर 2019 के पूर्व होना था उसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है।
जबकि शासन से चार सितंबर 2019 को उक्त भुगतान के लिए बजट प्राप्त हो चुका है। 17 सितंबर को मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक-कर्मचारियों को द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान करने संबंधी आदेश जारी किए गए थे। इस क्रमोन्नति का लाभ प्रदान करने के लिए संघ द्वारा डब्ल्यूपी 3361 उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में दायर की गई थी। 22 फरवरी को न्यायालय ने संघ को तीन माह के अंदर हितलाभ प्रदान करने के आदेश दिए थे। लेकिन वर्तमान में देवास जिले में इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। देवास जिले के शिक्षक, कर्मचारी संघ के सदस्य है तथा संघ द्वारा जुलाई 2019 में क्रमोन्नति प्रकरण में अवमानना याचिका लगा रखी है। इस याचिका पर तीन दिसंबर को न्यायालय ने चार सप्ताह के अंदर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। सभी शिक्षकों द्वारा जिले में क्रमोन्नति संबंधी कार्रवाई नहीं की जाने की जानकारी न्यायालय को प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही कई शिक्षक, कर्मचारियों को वरिष्ठ वेतनमान का लाभ नहीं मिला है जिसका आदेश आठ मई 2015 को शासन द्वारा दिया जा चुका है। संघ ने मांग की है कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।
---------
मप्र राज्य आंनद संस्थान ने नेत्रहीन बालिकाओं को कराया भोजन
देवास। मप्र राज्य आंनद संस्थान अध्यात्म विभाग के अंतर्गत मप्र राज्य के आंनदकों द्वारा नेत्रहीन बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आंनद में रहकर कैसे जीवन जिया जाए के बारे में बताया। हेमलता सक्सेना के परिजन की स्मृति में बालिकाओं को भोजन करवाया और रोचक खेल भी खिलाए। इस अवसर पर डॉ. समीरा नईम, गिरजा शंकर सक्सेना व दीपक पोरवाल उपस्थित थे।
-----------
प्रधानमंत्री आवास योजना के दस्तावेजों का हो रहा सत्यापन
देवास। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 2069 हितग्राहियों को जिन्हें पूर्व में किश्तों का आवंटन हो हुआ है उनके खाते में तिसरी किश्त डाली जाना है। आयुक्त संजना जैन ने बताया कि इन हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में त्रुटि होने के कारण इनका मिलान कराया जाकर बी-पत्र पर हस्ताक्षर कराए जाने है। जिसके बाद दस्तावेज आडिट शाखा में भेजे जाएंगे। जहां से हितग्राहियों के खातों में राशि डाली जा सकेगी। आयुक्त ने ऐसे सभी हितग्राहियों जिनके दस्तावेज का मिलान नहीं हो सका है उनसे शीघ्र ही नगर निगम संपदा शाखा, इटावा बस स्टैंड के पास रेन बसेरा में दस्तावेज जमा कराने की अपील की है।
---------
एक जनवरी से होगा बैकिंग कार्य के समय में बदलाव
देवास। बैंकिंग कार्य समय में एक जनवरी 2020 से बदलाव होगा। अग्रणी जिला प्रबंधक स्वामीनाथ ने बताया कि 15 नवंबर को मुख्य सचिव मप्र शासन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार देवास जिले में कलेक्टर से चर्चा कर निर्णय लिया गया कि देवास शहर (नगर निगम सीमा) में कार्यरत बैंक शाखाओं के लिए ग्राहक सेवा समय सुबह 11 से शाम पांच बजे तक एवं अन्य सभी शाखा (ग्रामीण-अर्धशहरी) में सुबह 11 से शाम चार बजे तक का समय रहेगा।
--------
नेपाल तक शैक्षणिक भ्रमण कर लौटा शासकीय विद्यालय का दल
देवास। शासकीय माध्यमिक एवं हाईस्कूल का दल विद्यालय के बाबू सुनील सिंदल के नेतृत्व में 11 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर नेपाल गया हुआ था। शैक्षणिक दल को 20 दिसंबर को संकुल प्राचार्य संतोष मंडलोई व मदनसिंह धाकड़ ने स्वागत कर रवाना किया था। शिक्षकों के दल ने मार्ग के अन्य सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों पर भी पहुंचा। नेपाल में दल सदस्यों ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए। भ्रमण दल में सुनील सिंदल, मदनसिंह धाकड़, संतोष मंडलोई, मुकेश शिंदे, जयेश, धर्मेंद्र झाला आदि शामिल थे।
-----------
कौशल मुंबई में सम्मानित
देवास। शहर के साहित्यकार ओपी कौशल को मुंबई में अग्निशिखा मंच द्वारा आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय साहित्य अधिवेशन में गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में देश-विदेश के कई साहित्यकार, पत्रकार, कवि व लेखक उपस्थित थे। कौशल की उपलब्धि पर चिमनाबाई स्कूल के प्राचार्य एफबी मानेकर, दीपाली मिरजकर, रुची व्यास, निलम पटेरिया, कविता रघुवंशी आदि ने शुभकामाएं दी। जानकारी प्रसून पंड्या ने दी। 

UPTET news

Facebook