Important Posts

Advertisement

एमपी : 2020 मे होगी 22 हजार शिक्षकों की भर्ती, विज्ञापन जारी

भोपाल।
प्रदेश की कमलनाथ सरकार नए साल में शिक्षकों की कमी दूर करने जा रही है। इसके लिए नए सत्र में सरकारी स्कूलों को 22 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।यह भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2020 यानी अगले महिने जनवरी से शुरू होगी।  इससे प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी।


इसमें उच्च माध्यमिक के साढ़े 5 हजार और माध्यमिक के 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विज्ञापन भी जारी कर दिया है।यह भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2020 यानी अगले महीने से शुरू होगी|  इससे प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी।शिक्षकों की काउंसिलिंग और नियुक्ति संबंधी पूरी प्रक्रिया 10 जनवरी को विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी।
खास बात ये है कि मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 और वर्ग-2 में पात्र अभ्यर्थी 10 जनवरी से काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया विभाग द्वारा मार्च तक पूरी कर ली जाएगी, ताकि 1 अप्रैल 2020 से नए सत्र से शिक्षक स्कूलों में ज्वॉइन कर शिक्षण कार्य करना शुरू कर दें।

UPTET news

Facebook