Important Posts

Advertisement

जनशिक्षक और बीएसी बनने के लिए शिक्षकों को अब उम्र की सीमा में बांध दिया गया है। 52 साल पूरे कर चुके शिक्षकों को जनशिक्षक और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक नहीं बनाया जाएगा।


इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा जिले में पहले से पदस्थ सभी 55 विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) तथा 172 जनशिक्षकों को भी बदलने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू होगी। 10 दिसंबर को नए बीएसी और जनशिक्षकों के पदस्थापना आदेश जारी हो जाएंगे।

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की संचालक आईरिन सिंथिया जेपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार ब्लॉकवार 5 बीएसी और 21 विद्यालयों पर 1 जनशिक्षक के हिसाब से जिले के 11 ब्लॉकों में 55 बीएसी और 86 जनशिक्षा केंद्रों में 172 जनशिक्षकों की भर्ती होना है। आदेश जारी होते ही जिला शिक्षा केंद्र ने 55 वसंत पूरे कर चुके शिक्षकों की सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अाने वाले एक-दो दिन में सूची स्कूलों के सूचना पटल पर चस्पा होने की उम्मीद की जा रही है। विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिन शिक्षकों का काम अच्छा है, उन्हें ही बीएसी और जनशिक्षक के पदाें पर प्राथमिकता दी जाए।

बीएसी के 5 पदों में 2 विज्ञान और 1-1 होगा अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषय का शिक्षक

विभाग ने ब्लॉकवार बीएसी के 5 पद स्वीकृत किए हैं। इन पदों में 2 पर विज्ञान विषय के शिक्षकों तथा 1-1 पद पर अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान तथा हिंदी विषय के शिक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 21 विद्यालयों पर अनिवार्य रूप से 1 जनशिक्षक की नियुक्ति करने की बात कही गई है।

जिनके 4 साल पूरे वह बाहर होंगे : विभाग ने प्रतिनियुक्ति की अवधि अधिकतम 4 साल तय की है। इसलिए पहले उन जनशिक्षक और बीएसी को हटाया जा रहा है जिनकी नियुक्ति के 4 साल और उनकी उम्र 52 साल या इससे अधिक हो गई है। हालांकि 4 साल पूरे कर लेने वाले लेकिन 52 साल से कम उम्र के शिक्षक जनशिक्षक और बीएसी के पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं।

UPTET news

Facebook