Important Posts

Advertisement

भोपाल प्रदेश में 15 माह में भर्ती के लिए 5 प्रमुख परीक्षाएं आयोजित

भास्कर संवाददाता | इंदौर/भोपाल  प्रदेश में 15 माह में भर्ती के लिए 5 प्रमुख परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं, इनके रिजल्ट भी आ चुके हैं, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग समेत चार विभागों में 33,665 पदों पर भर्ती अटकी हुई हैं। मप्र लोक सेवा आयोग से सरकारी कॉलेजों के विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवार नियुक्ति की राह देखते-देखते अब आंदोलन पर उतर आए हैं।
स्कूल शिक्षा व जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में भर्ती के लिए उम्मीदवार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए काउंसलिंग 1 दिसंबर से शुरू करने की तैयारी है, लेकिन अभी तक इसकी अाधिकारिक सूचना उम्मीदवारों को नहीं दी गई है। सहकारिता विभाग के तहत को-ऑपरेटिव सोसायटी में सैल्समैन की भर्ती के लिए भी परीक्षा आयोजित करा दी गई। इधर, राजस्व विभाग के तहत विज्ञापित सभी पदों पर भर्ती नहीं हो सकी।  ऐसे हैं हालात... उच्च शिक्षा विभाग समेत चार विभागों में अटकी है भर्ती, उम्मीदवारों में बढ़ने लगा आक्रोश  उच्च शिक्षा विभाग...पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 3442 पदों के लिए परीक्षा कराई। स्पोर्ट्स ऑफिसर व लाइब्रेरियन के 619 पदों के लिए भी परीक्षा हुई। इनमें 20 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। इन तीनों पदों के लिए 3031 उम्मीदवार चयनित हुए। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती कोर्ट केस के कारण अटकी रही।  नियुक्ति आदेश की प्रक्रिया जारीे-असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार संविधान यात्रा निकाल कर महू से भोपाल पैदल आ रहे हैं। इसके चलते उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि 18 विषयों के 124 असिस्टेंट प्रोफेसर, 200 स्पोर्ट्स ऑफिसर व 212 लाइब्रेरियन के लिए नियुक्ति आदेश देने की प्रक्रिया जारी है। अन्य 18 विषयों के कोर्ट में प्रकरण है। 3 विषयों में विभागीय प्रक्रिया संचालित है।  स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग...इन दोनों विभागों के स्कूलों के लिए 17220 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 11374 पदों पर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होनी है। पीईबी द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा में करीब 7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। रिजल्ट जारी हो चुके हैं। अब उम्मीदवार भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।  सहकारिता विभाग...मप्र की तमाम सहकारी समितियों में 3629 सेल्समैन की भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है। इसकी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा कराई गई थी। इसमें करीब 40 हजार उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।  राजस्व विभाग... पिछले साल 9235 पदों पर पटवारी भर्ती के लिए पीईबी ने परीक्षा कराई। अब भी वेटिंग में शामिल 1200 से अधिक उम्मीदवार परेशान।  तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग...मप्र स्टेट स्किल डेवलपमेंट एंड जनरेशन बोर्ड के लिए 76 डिस्ट्रिक्ट फेसिलिटेटर का चयन फरवरी 2019 में आईआईएम इंदौर के माध्यम से हुआ,पर नियुक्ति आदेश अब तक नहीं मिले।  जवाब... जल्द होगी नियुक्ति 

UPTET news

Facebook