Important Posts

Advertisement

प्रदेश के मिडिल स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद नए सत्र में भरने की उम्मीद

प्रदेश के मिडिल स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद नए सत्र में भरने की उम्मीद है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने उच्चतर माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट तैयार कर लिया है। संभवत: जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद पात्र उम्मीदवारों की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन फाॅर्म भरे जाएंगे।


गौरतलब है कि पीईबी द्वारा आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में सात लाख से अधिक आवेदक शामिल हुए थे। इस मामले में डीबी स्टार ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर एकेएस भदौरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो गया है। जल्द ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। जब इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि नए सत्र में स्कूलों में नए शिक्षक मिल जाएं, जिससे स्कूलों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

दो बार रुक चुका है रिजल्ट

इससे पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से दो बार रुक चुका है। पहले विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण रिजल्ट घोषित नही हो पाया था।

UPTET news

Facebook