Important Posts

Advertisement

Guest Teacher MP: मांगों को लेकर धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक, कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप

भोपाल । अतिथि शिक्षक पहुँचे अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के निवास पर धरना दे रहे है। अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बैठे धरने पर बंगले के अन्दर ही बैठे है। अतिथि शिक्षकओं का आरोप काँग्रेस ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षको से वादा किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक अतिथि शिक्षक मैरिड के आधार पर भर्ती का विरोध कर रहे है । जिसे लेकर आज शिक्षा मंत्री के बंगले पर मांगो को लेकर धरना दे रहे है।
अतिथि शिक्षकों की मांग है कि इतनेवर्षो दे जो शिक्षक शिक्षा दे रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाय न कि मेरिट को आधार बनाया जाय।
अतिथि शिक्षक का आरोप काँग्रेस

अतिथि शिक्षकओं का आरोप है कि काँग्रेस ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षको से वादा किया था।90 दिन के अन्दर गुरुजी के तर्ज पर भर्ती करेगे ।

UPTET news

Facebook