Important Posts

Advertisement

रात 8 बजे के बाद तक शिक्षकों से करवाया सीलिंग

नरसिंहगढ़| डाक मतपत्रों से मतदान को लेकर उठा असंतोष सोमवार रात तक चलता रहा। शाम 5 बजे के बाद जब शिक्षकों ने घर जाने की बात कही तो अधिकारियों ने उन्हें मना कर दिया।
बहस बढ़ने पर श्री विक्रम उत्कृष्ट विद्यालय के गेट पर ताला लगवा दिया। रात 8 बजे के बाद शिक्षक काम पूरा करने के बाद हीे बाहर निकले। निर्वाचन अधिकारियों ने भी अपना काम पूरा किया। जिले से निर्वाचन के काम में किए इस प्रयोग की वजह से डाक मतदान में लगे शिक्षक देवउठनी ग्यारस का त्योहार भी नहीं मना पाए। सबसे ज्यादा दिक्कतें तलेन अौर सारंगपुर जैसे दूर के क्षेत्रों के शिक्षकों को उठानी पड़ीं, जो देर रात अपने घर पहुंचे।

UPTET news

Facebook