अतिथि शिक्षकों की आॅनलाइन भर्ती में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने सहित
अन्य मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक गरोठ ने ज्ञापन सौंपा। इसके
पहले एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्र हाेकर बैठक की, पश्चात रैली के रूप
में एसडीएम अनुकूल जैन को ज्ञापन सौंपा।
अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक गरोठ की बैठक एसडीएम कार्यालय परिसर में हुई।
अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आ रही परेशानियों और सहित अन्य विषयों पर
चर्चा की गई। एसडीएम जैन और बीईओ बीएस चौहान को ज्ञापन देने पहुंचे।
मुख्यमंत्री व आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें
बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों व संविदा शिक्षकों की
भर्ती प्रक्रिया में भाषा समूह में हमारी मातृ भाषा हिंदी, संस्कृत व
विज्ञान के पद समाप्त कर दिए हैं। इससे 10 वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षक
बेरोजगार हो गए हैं। एेसे अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकार में है, आने
वाली संविदा भर्ती में भी इन विषयों के अतिथि शिक्षकों को कोई लाभ नहीं मिल
सकेगा। इस विसंगति को तत्काल खत्म किया जाए। भाषा और विज्ञान समूह में
क्रमशः हिंदी, संस्कृत तथा विज्ञान को समूह के समतुल्य रखा जाए और पोर्टल
पर आ रही विसंगतियों को दूर कर माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी, संस्कृत तथा
विज्ञान के आवेदन भी स्वीकार किए जाने चाहिए। वर्षों से जो अतिथि शिक्षक
जिस पद पर कार्यरत थे, ऑनलाइन पोर्टल में उस पद को भी विलुप्त कर दिया गया
है, उन पदों को भी प्रदर्शित किया जाए। ज्ञापन देते समय अतिथि शिक्षक संघ
ब्लॉक गरोठ के मीडिया प्रभारी रमेश सोनी, अशोक राठौर, दीपक मालवीय, दिलीप
धमनिया, रामलाल मेहर, आरिफ मंसूरी, अब्दुल रजक मंसूरी, रामसिंह, गिरीश
सोलंकी सहित सदस्य उपस्थित थे।