रायसेन जिले में डीएलएड के आठ कालेज है, जिनमें सात कालेज प्राइवेट है।
जबकि सरकारी स्तर पर डाइट में डीएलएड की 100 सीटें निर्धारित है।
प्राइवेट
कालेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 35 हजार रुपए तक की फीस चुकाना
होगा। इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता मिलती है। इस
कारण छात्रों में डीएलएड के प्रति रूचि ज्यादा है। डीएलएड का रजिस्ट्रेशन
करने वाली छात्रा रश्मि साहू, योगिता दुबे और सपना कुशवाह का कहना है कि 25
दिन बाद भी सीट अाॅलटमेंट सूची जारी नहीं हुई है, जिस कारण कालेज में
प्रवेश को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।