शिवपुरी |राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में
पढ़ाने वाले शिक्षक काउंसलर बन सकेंगे। इसके लिए ऐसे शिक्षक आवेदन कर
सकेंगे, जो कॅरियर काउंसिलिंग एवं जीवन कौशल कार्यक्रम में रुचि रखते हैं।
जिन्होंने पीजी डिप्लोमा, एमएड अथवा मनोविज्ञान में पीजी किया है, उन्हें
काउंसलर्स बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षक 25 अगस्त तक विमर्श
पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन-पत्र आरएमएसए के
पोर्टल www.mpsdc.gov.in/rmsa पर उपलब्ध हैं।