भिंड | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन को
लेकर जारी किए गए आदेश की प्रतियों की होली जलाई गई।
अध्यापक ने 1994 वाले
ड्राइंग केडर को पुनर्जीवित किए जाने, पद नाम सहायक शिक्षक, शिक्षक व
व्याख्याता देने, वेतनमान व सेवा शर्तें निर्धारित किए जाने, वरिष्ठता
समाप्त न किए जाने तथा 2016 से 7 वां वेतनमान दिए जाने की मांग की।
एक्सीलेंस स्कूल से रैली के रूप में निकले अध्यापक परेड चौराहा पर पहुंचे
जहां नारेबाजी करते हुए शासनादेश की प्रतियां जलाईं। इस मौके पर आजाद
अध्यापक संघ संरक्षक टीकमसिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष संतोष लहारिया, राजेश
थापक, राजीव शर्मा, राकेश शर्मा, दिनेश ओझा, प्रदीप चौहान, अजय भदौरिया,
गणेशसिंह कुशवाह, राहुल शर्मा, केपी सिंह, दिनेश यादव आदि की उपस्थित रही।