शुक्रवार को आखिरी मौका है। इसके बाद छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करा
पाएंगे। दस्तावेज का सत्यापन शनिवार तक कराया जा सकेगा। गुरुवार तक शहर के
शासकीय कॉलेजों में 600 से ज्यादा यूजी और पीजी में प्रवेश लेने वाले
छात्रों ने दस्तावेज का सत्यापन कराया है।
बीए में ज्यादा छात्रों के फॉर्म
आने की वजह से उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में 10 से 25 फीसदी सीटें बढ़ा
दी थीं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसिलिंग के दूसरे चरण की
घोषणा की थी। सीएलसी के दूसरे चरण में बीए के अलावा अन्य कोर्सों में
प्रवेश के लिए भी छात्रों ने रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज का सत्यापन कराया है।
इसके अलावा सेल्फ फाइनेंस कोर्सों में छात्र प्रवेश लेने के लिए
कॉलेजों में पहुंचे हैं। सीएलसी के दूसरे चरण में 25 अगस्त तक दस्तावेज का
सत्यापन कराया जा सकता है। 27 से 28 अगस्त तक कॉलेज में पहुंचकर छात्र
फॉर्म भर सकेंगे। 29 को प्रवेश सूची लगाई जाएगी। 31 अगस्त तक छात्र कॉलेज
में फीस की लिंक खुलवाकर ऑनलाइन फीस जमा कर पाएंगे।