रायसेन। यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को उच्च शिक्षा
विभाग ने एक और मौका दिया है। ऐसे छात्र जो यूजी व पीजी पहले वर्ष में
प्रवेश के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन व दस्तावेज का सत्यापन नहीं करा पाए है,
वे 20 अगस्त से फिर से कॉलेज लेवल काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे।
इसके लिए
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही समय सारिणी जारी की जाएगी। छात्र 31
अगस्त तक फीस का भुगतान कर प्रवेश पक्का करा सकेंगे। जिले के 9 सरकारी और
17 प्राइवेट कॉलेज है, जिनमें यूजी और पीजी को लेकर प्रवेश प्रक्रिया चल
रही है।