उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड समेत एनसीटीई से एप्रूव्ड कोर्स में एडमिशन के
लिए तीसरे राउंड के तहत शुक्रवार को अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए हैं। बीएड
में खाली सीट के बराबर ही अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए हैं।
वहीं एमएड कोर्स
में एडमिशन के लिए कम ही छात्र रुझान दिखा रहे हैं। इस राउंड में 1157
छात्रों को सीट अलॉटमेंट की है। यदि यह सभी छात्र एडमिशन ले लेते हैं तो भी
329 सीट खाली रह जाएंगी। इसी प्रकार बीपीएड कोर्स की स्थिति भी ठीक नहीं
है। इसमें अभी तक 473 एडमिशन हुए हैं। वहीं इस राउंड में 478 को अलॉटमेंट
किया है। इसके बाद भी 951 सीट खाली रहेंगी। अलॉटमेंट के आधार पर इन सभी
छात्रों को 21 अगस्त तक फीस जमा कर संबंधित कॉलेज में एडमिशन लेना होगा।