बैतूल|वर्ष 2011 से संविदा शिक्षक की भर्ती परीक्षा नहीं होने से
नाराज विद्यार्थियों ने 13 अगस्त से कलेक्टोरेट के सामने राजेश सरियाम के
नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू की थी।
रविवार को शिक्षा
मंत्री विजय शाह के बयान पर विद्यार्थियों ने हड़ताल स्थगित कर दी। धरनारत्
सरियाम ने बताया शिक्षा मंत्री के सितंबर में संविदा शाला शिक्षक भर्ती
करने के बयान के बाद उन्होंने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है।