भास्कर संवाददाता | सागर
जिले के सरकारी स्कूलों में चल रही अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में
धांधली हाेने की शिकायतें अब खुलकर सामने आने लगी हैं। एक दिन पहले जहां
बरायठा हाई स्कूल में अनियमितता की शिकायत सामने आई थी, अब प्राइमरी स्कूल
पामाखेड़ी में अतिथि शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर से लेकर
डीईओ तक पहुंची है।
अंजनी लोधी ने शिकायत की है कि यहां पर न तो मेरिट सूची का ध्यान रखा
गया है न ही बीएड-डीएड की डिग्री के महत्व को। इसके विरुद्ध जाकर ऐसे
व्यक्ति को यहां नियुक्ति दे दी गई जो यहां पहले से अतिथि शिक्षक था, लेकिन
मेरिट सूची के हिसाब से आवेदिका ने स्वयं का चयन किए जाने का दावा जताया
है। लेकिन आवेदिका का चयन नहीं किया गया। मामले में लिखित आवेदन आने के बाद
डीईओ संतोष शर्मा ने संकुल प्राचार्य से स्पष्टीकरण भेजने के निर्देश दिए
हैं। शिकायतकर्ता ने स्वयं का स्कोर कार्ड नंबर 165 बताते हुए चयन न करने
के लिए हेडमास्टर और प्राचार्य को जिम्मेदार ठहराया है।
इस बीच डीईआे संतोष शर्मा ने कहा कि यदि जिले में अन्य किसी भी स्कूल
में भी किसी भी तरह की गड़बड़ी की गई है या आवेदकों को लगता है कि उनके साथ
अन्याय हुआ है तो वो लिखित में शिकायत कर सकते हैं। मामले में तुरंत जांच
कराई जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि पात्र आवेदकों के साथ न्याय
हाे सके।