भोपाल। बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर हैं। मप्र में
एक साथ 31 हज़ार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की चयन परीक्षा सरकार अगले माह
सितंबर में करा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार इसी माह शिक्षक सेवा-भर्ती नियम जारी होने के
बाद सरकार सितंबर में ‘शिक्षक चयन परीक्षा” कराने की प्रबल संभावना है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है,
जो अगले हफ्ते प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को भेजा जा सकता है।
इसके बाद पीईबी परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। सरकार अभी 31,658 पदों पर
परीक्षा करा सकती है। करीब 30 साल बाद सीधे शिक्षकों के नियमित पदों पर
भर्ती की जा रही है।