Important Posts

Advertisement

2 हजार शिक्षकों को आज मिल सकता है एरियर, बाबू बोले- बिल जमा करने में आ रही परेशानी

शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान बुधवार को हो सकता है। 800 शिक्षकोंं को एरियर की राशि राखी के पहले मिल गई थी, लेकिन बिल जमा नहीं होने से करीब 2 हजार शिक्षक रह गए थे। शिक्षकों को एरियर का भुगतान तो शुरू हो गया, लेकिन सभी को इसका लाभ नहीं मिला है।
इस मामले में मंगलवार को कर्मचारी नेता विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय शर्मा से मिलने पहुंचे। यहां उन्हें पता चला कि जिन बिलों के अाधार पर एरियर राशि का भुगतान होना है वे अभी तक जमा नहीं हुए। इसके बाद वे नगर कोषालय के अफसरों से मिले। कोषालय अधिकारी पुष्पा भिड़े ने तत्काल बीईओ से एरियर को लेकर जानकारी निकलवाई। इस दौरान पता चला कि संकुल के बाबुओं ने बिल जमा नहीं किए हैं। साथ ही सॉफ्टवेयर में कुछ एरर आ रहा है।

UPTET news

Facebook