Important Posts

Advertisement

1241 स्कूलों में कलेक्टर, एसपी सहित 4500 लोग बनेंगे एक दिन के शिक्षक

भास्कर संवाददाता | नीमच शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 1241 स्कूलों में 17 अगस्त को मिल बांचंे कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों को एक दिन का शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को पढ़ाने का मौका मिलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की थी। इसमें 4500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिन्हें अपने पसंद के स्कूल में पढ़ाने जाना होगा। कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर व अन्य जनप्रतिनिधि भी पढ़ाने जाएंगे।
डीपीसी पीएस गोयल ने बताया सीएम शिवराज सिंह चौहान की विशेष रुचि वाले मिल बांचंे अभियान में लोगों का रुझान बढ़ गया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार दोगुना रजिस्ट्रेशन हुए हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पुस्तकें पढ़ने की रूचि जागृत करना तथा भाषा की समझ विकसित करना है। बच्चों को प्रारंभिक स्तर पर दी जा रही शिक्षा में भाषा ज्ञान सहजता से प्राप्त हो।

ये सहभागिता कर सकते हैं -

जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, सेवक, शिक्षक, प्रेरक, डॉक्टर, इंजीनियर, अभिभाषक, एनसीसी, स्काउट गाइड, शाला प्रबंध एवं विकास समिति, अभिभावक, पूर्व विद्यार्थी पढ़ा सकेंगे।

ये है मिल बांचे कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधि अथवा इच्छुक व्यक्ति द्वारा हिन्दी पाठ्यपुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रुचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के अंश पाठ का वाचन किया जाएगा। बच्चों से प्रश्न, सामूहिक परिचर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जाएगा।

UPTET news

Facebook